Surprise Me!

इस Bollywood Actress की Fitness का राज है 'काला पानी', फायदे सुनकर चौंक जाएंगे आप | Boldsky

2021-03-21 102 Dailymotion

हाल ही में बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। ब्लैक जीन्स और टैंक टॉप के साथ क्रॉप ब्लेजर में उर्वशी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी। इस दौरान एक्ट्रेस के लुक ने तो सबका ध्यान खींचा ही उसके साथ ही जिस पर सबसे ज्यादा नजर गई वो थी एक्ट्रेस की वाटर बोटल। उनकी ब्लैक लिक्विड पानी से भरी वॉटर बोतल को जिसने भी देखा वो सोच में पड़ गया। जी हां, उर्वशी की बोतल में कोई नाॅर्मल पानी नहीं था बल्कि काले रंग का पानी था। अब आप यह सोच रहे होंगे के काले रंग का पानी कौन पीता है? और अगर पीता भी है तो इससे फायदा क्या मिलता होगा? तो चलिए बताते हैं<br /><br />#BlackWaterBenefits

Buy Now on CodeCanyon